Drishyamindia

जमुई में 5 दिनों तक वाहनों के प्रवेश पर रोक:दशहरा पर्व में सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने लिया निर्णय, समय सीमा को लेकर दी जानकारी

Advertisement

जमुई में दशहरा पर्व की सुरक्षा व्यवस्था को ख्याल में रखते हुए जिला प्रशासन ने शहरी इलाके में बड़े वाहनों के प्रवेश पर पांच दिनों तक रोक लगा दी है। इसको लेकर जगह-जगह पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। प्रवेश बंद वाले उक्त स्थान पर बैरियर लगाए गए हैं। इसके साथ ही शहर के महिसौड़ी चौक, महाराजगंज, कचहरी चौक, बोधवन तालाब चौक ,खैरा मोड़, पंच मंदिर रोड़, अतिथि पैलेस चौक और स्टेडियम को अलावा जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत संवेदनशील जगहों-पूजा पंडाल के पास पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सुबह से लेकर शाम तक भाड़ी वाहनों पर रोक शहर में सुबह 8 बजे से रात्रि 2 बजे तक बड़े वाहनों के एंट्री पर रोक लगा दी गई है। इसको लेकर जमुई- सिकंदरा मुख्य मार्ग ,जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग, गिद्धौर ,खैरा मुख्य मार्ग इत्यादि सभी रास्तों पर पुलिस बैरियर लगाए गए हैं। जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था नियंत्रण के लिए डेडीकेटेड दंगा निरोध बल की नियुक्ति की गई है। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी टीम तैयार स्थिति में मुस्तैद है। महिलाओं की अधिक भीड़ को ख्याल में रखते हुए जमुई पुलिस के द्वारा सभी महत्वपूर्ण स्थान पर विशेष रूप से महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है। सोशल मीडिया पर जिला पुलिस द्वारा 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। सोहाद व सद्भाव बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सादे लिवास में मौजूद रहेंगे पुलिसकर्मी पूरे मामले को लेकर एसपी चंद्रप्रकाश ने कहा कि सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जा रही है। ड्रोन से संवेदनशील स्थानों की भी निगरानी की जा रही है। पुलिस द्वारा किसी भी प्रतिकूल स्थिति में अराजक और सामाजिक तत्व को तुरंत ही चिह्नित कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विसर्जन के दौरान निकलने वाले जुलूस की वीडियो ग्राफी कराई जाएगी। भीड़ वाले इलाके में सादे लिवास में पुलिस की नियुक्ति की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े