झारखंड में विधानसभा चुनाव को साधने के लिए बीजेपी पूरजोर कोशिश कर रही है। दो दिन पहले पार्टी ने अपने पंच प्रण जारी किए। जिसमें पार्टी ने महिलाओं और युवाओं को साधने का प्रयास किया। अब चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि झारखंड में बीजेपी की सरकार आने पर NRC लागू होगा। राज्य में नागरिकता का रजिस्टर बनेगा और विदेशी घुसपैठियों को चुन चुनकर बाहर निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में होने वाला चुनाव सिर्फ किसी को मुख्यमंत्री बनाने का नहीं है। ये ‘रोटी’, ‘बेटी’ और ‘माटी’ की रक्षा का चुनाव है, इनकी रक्षा का हमारा संकल्प है। घुसपैठियों को मिल रहा हेमंत सरकार का समर्थन मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से झारखंड की डेमोग्राफी तेजी से बदल रही है। संथाल परगना में आदिवासी आबादी 44 फीसदी से ज्यादा थी, वो घटकर 28 फीसदी रह गई है। बाकी आबादी भी इन घुसपैठियों की वजह से प्रभावित हो रही है। उनकी संख्या भी लगातार कम होती जा रही है। घुसपैठ तेजी से जारी है, क्योंकि वोट बैंक के लालच में हेमंत सोरेन की सरकार गलत तरीके से एंट्री करने में उनकी मदद कर रही है। उनके आधार कार्ड बनवा रही है। वोटर लिस्ट में नाम लिखवा रही है। ये खतरा इतना बड़ा है कि वो आते हैं, हमारी जमीन पर कब्जा कर लेते हैं और इतना ही नहीं आदिवासी बेटियों से शादी कर लेते हैं, फिर बेटियों को टुकड़ों में काटकर फेंक दिया जाता है। जल्द जारी होगा पार्टी का विस्तृत घोषणापत्र शिवराज सिंह ने इस बात के संकेत दिए कि विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जल्द ही अपना घोषणापत्र जारी करेगी। बात दें कि 5 अक्टूबर को पार्टी की ओर से पंच प्रण जारी किया गया। पार्टी की ओर से 5 सितंबर को ठीक पांच बजे अपने प्रण की जानकारी साझा की। इस प्रण में भाजपा ने महिलाओं और युवाओं को फोकस किया है। जानिए क्या है बीजेपी का पंच प्रण
