Drishyamindia

टीकाकरण के बाद 2 महीने के मासूम की मौत:बांका में मुखिया ने कर्मियों पर कार्रवाई नहीं होने पर FIR की दी धमकी, परिजनों ने किया हंगामा

Advertisement

बांका के रजौन प्रखंड के मड़नी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर नियमित टीकाकरण के दौरान एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। घटना गुरुवार की है, बताया गया कि उसे दो माह छह दिन के बाद टीका लगाया गया था। जिसके बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि उसके पिता बबलू दास और मां मीना देवी अपने बच्चे को नियमित टीकाकरण के लिए आंगनबाड़ी केंद्र लेकर गए थे। जहां दोपहर में एएनएम ने बच्चे को टीका लगाया गया। टीकाकरण के बाद जब परिजन बच्चे को घर ले गए। जिसके बाद करीब 7 घंटे बाद जब मां बच्चे को उसे दूध पिलाने गई, तब उसमें कोई हलचल नहीं देखी। परिजनों ने तुरंत स्थानीय डॉक्टर को दिखाया, जिन्होंने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सूचना पर जिला और स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर जांच करने के लिए पहुंची। जहां इनके द्वारा मौत के कारणों का जांच पड़ताल करते हुए ग्रामीणों से पूछताछ किया। कार्रवाई नहीं होने पर करेंगे एफआईआर मुखिया प्रतिनिधि टिंकू सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया तो इसके विरुद्ध रजौन थाने में केस दर्ज किया जाएगा। जांच के बाद होगी कार्रवाई घटना की सूचना के बाद रजौन स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सह चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार जिला और स्थानीय स्वास्थ्य टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच किया गया है। साथ ही कहा की और भी बच्चों को सुई दी गई थी वह सभी स्वस्थ है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बच्चे की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र पर जमकर हंगामा किया। साथ स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया गया। स्थिति को देखते हुए मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि टिंकू सिंह ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े