शेखपुरा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में सोमवार के दिन यूथ फेस्टिवल आयोजित किया गया। यूथ फेस्टिवल के बहाने विज्ञान मेला का आयोजन कर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक दर्जन भर मॉडल प्रदर्शित किया। सभी मॉडल आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से तैयार किए गए थे। यूथ फेस्टिवल के सफलता और प्रभावी आयोजन को लेकर कॉलेज में तैयारी बहुत पहले ही शुरू कर दी गई थी। 28वें यूथ फेस्टिवल का विधिवत् उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ जयशंकर प्रसाद केसरी ने किया। इस अवसर पर प्रो विनय कुमार, प्रो अविनाश कुमार, ओम राज, प्रिया, शालिनी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। उद्घाटन अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने बताया कि इंजीनियर के छात्र-छात्राओं का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त समस्याओं को निदान करने वाला होता है। इंजीनियरिंग के छात्र अपने नवाचार के माध्यम से आम जीवन को लगातार सरल और सुगम बनाने में लगे रहते हैं। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने यातायात संचार आदि व्यवस्था को सरल सुगम और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगभग एक दर्जन मॉडल प्रदर्शित किया। इस अवसर पर डॉ विनय कुमार ने छात्र-छात्राओं को अपने सैद्धांतिक जानकारी को व्यावहारिक और प्रायोगिक जानकारी के रूप में इस्तेमाल करते हुए आम लोगों के लिए मिसाल बनने की अपील की। बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन मॉडल को क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। इस आयोजन को लेकर सभी छात्र-छात्राएं कालेज में काफी उत्साहित दिख रहे थे। प्राचार्य ने बताया कि फेस्टिवल का आयोजन उनके कॉलेज में किया जाना गर्व की बात है। यह यहां अध्यनरत सभी छात्र-छात्राओं के मनोबल को बढ़ाने वाला साबित हो रहा है। यूथ फेस्टिवल के दौरान कालेज के नामांकित छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित विज्ञान मॉडल सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। इन मॉडल को पुरस्कृत करने के लिए प्राचार्य द्वारा कॉलेज के शिक्षकों की एक निर्णायक मंडली बनाई गई।