Drishyamindia

ट्रैफिक हटाने के लिए 2 क्यूआरटी का गठन:सहरसा में 5 मिनट में हटेगा जाम, टोल फ्री नंबर जारी, डीएसपी ने दी जानकारी

Advertisement

सहरसा में दुर्गा पूजा को लेकर यातायात व्यवस्था ठीक रखने के लिए क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) का गठन किया गया है। बदलाव के बाद नगर निगम क्षेत्र में जाम की समस्या सिर्फ 5 मिनट में सुलझा ली जाएही। इसको लेकर यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा कि टीम का गठन करने के साथ टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। वहीं शहर के एमएलटी कॉलेज प्रांगण में रावण वध कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है। इसको देखने कई गांव से लोग बाइक और बड़ी वाहनों से आते है। इससे जाम की समस्या बन जाती है। इसको देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए नई पहल की गई है। दो टोल फ्री नंबर जारी किया है। 7004393016, 9123293582 इस पर कोई भी नागरिक कॉल करके लाभ ले सकता है। उन्होंने आगे कहा कि 2 जोन में टीम काम करेंगी। बाइक गश्ती टीम शिवपुरी ढाला, कचहरी ढाला, थाना चौक, डीबी रोड, सब्जी मंडी, चांदनी चौक, रिफ्यूजी चौक में कार्य करेंगी जबकि दूसरी टीम गंगजला, सिनेमा हॉल, पूरब बाजार, हटिया गाछी में कार्य करेंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े