Drishyamindia

त्योहार में शांति व्यवस्था खराब करने पर होगी कार्रवाई:सीसीटीवी से हर गतिविधियों पर रखी जाएगी नजर, अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्ती

Advertisement

शहर में दुर्गापूजा उत्सव को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि त्योहार की रौनक को खराब करने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और पुलिस अधीक्षक भरत सोनी ने यह जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा की हमारी प्राथमिकता है कि हर श्रद्धालु – चाहे वह महिला हो, बच्चा हो या बुजुर्ग बिना किसी भय के त्योहार का आनंद ले सके। सभी पूजा पंडालों के आस-पास पुलिस अधिकारियों और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सोशल मीडिया पर रखी जाएगी नजर पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि अफवाह फैलाने वालों और सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जिले में 18 लोगों के खिलाफ पहले ही सीसीए के तहत कार्रवाई की जा चुकी है और लगभग 100 अन्य लोगों पर कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। सुरक्षा की व्यवस्था – ट्रैफिक पुलिस और बाइक दस्ते शहर में लगातार गश्त करेंगे। – विशेष टास्क फोर्स मनचलों और नशेड़ियों पर नजर रखेगी। – अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है अपील की गई है कि यदि कोई असामाजिक तत्व परेशानी पैदा करे, तो तुरंत नजदीकी पुलिस अधिकारी या कंट्रोल रूम को सूचित करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े