दुर्गापूजा में शांति व्यवस्था बहाली को लेकर सहरसा पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च की शुरुआत सहरसा नगर निगम के थाना चौक से की गयी। जिसका नेतृत्व सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के मद्देनज़र शांति व्यवस्था बहाल करना और भाईचारा कायम रखे। इसको लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है। ताकि सौहार्दपूर्ण तरीके से इस पर्व को आमलोग मनाएं। बता दें कि सहरसा के थाना चौक से निकला फ्लैग मार्च, शहर के डीबी रोड होकर गुजरते हुए शंकर चौक पहुंचा। फिर सब्जी मंडी के रास्ते चांदनी चौक होकर विभिन्न चौक चौराहा पहुंचा। इधर फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस कर्मियों ने बाइक एस्कॉर्ट से आगे-आगे करते दिखे। पीछे से सदर एसडीपीओ आलोक कुमार के साथ सदर थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस कर्मी पैदल चलते नजर आए। शहर के एक दर्जन जगहों पर दुर्गापूजा की प्रतिमा बनाई जाती है। ऐसे में राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को भय मुक्त तरीके और शांति तरीके से पर्व मनाने की अपील की।
