दरभंगा में बस स्टैंड पर कुछ लड़कों के बीच मारपीट हो गई थी। सूचना पर प्रशिक्षु दारोगा पीयूष कुमार पहुंचे। मौके पर उन्हें चाकू लग गया और वे घायल हो गए। लहरिया सराय थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि गुरुवार शाम सूचना मिली कि लहेरियासराय बस स्टैंड के पास दो गुटों में चाकूबाजी हुई है। दरोगा पीयूष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां दोनों गुट की तरफ से चाकूबाजी की जा रही थी। बीच-बचाव करने पहुंचे एसआई पीयूष कुमार भी चाकू लगने से जख्मी हो गए। दारोगा के अंगूठे के पास चोट लगी है। एक अन्य व्यक्ति अंकुर पासवान को भी चाकू लगा है, दोनों घायल का उपचार डीएमसीएच में चल रहा है। चार जनवरी को भी हुई थी घटना पुलिस दोनों चाकू चलाने वाले लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दोनों बलभद्रपुर मोहल्ले के रहने वाले हैं। 4 जनवरी को सैदनगर अभंडा मोहल्ले में वारंटी बिंदेश्वर यादव के बेटे जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार करने गई लहेरियासराय थाना की पुलिस पर पथराव का मामला सामने आया था। इसमें दारोगा आरके दुबे और अमित कुमार सहित तीन पुलिस जख्मी हुए थे।
