Drishyamindia

दानापुर नगर परिषद की बैठक में हंगामा:अध्यक्ष पर मनमानी का लगाया आरोप; वार्ड पार्षदों ने कहा- योजनाओं को धरातल पर नहीं उतारा जा रहा

Advertisement

दानापुर नगर परिषद की बैठक हंगामेदार रही। वार्ड पार्षदों ने अध्यक्ष शिल्पी कुमारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए अटेंडेंस रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। इस दौरान हल्की नोकझोंक भी हुई। मीटिंग खत्म होने तक हंगामा होते रहा। वार्ड-9 के पार्षद प्रेम किशोर ने योजनाओं में भी फेरबदल कर प्रोसिडिंग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कुछ वार्डों में 5-5 मोटरपंप लगाए गए हैं। जबकि कई जगहों पर सिर्फ बांस लगाकर छोड़ दिया गया है। चयनित योजनाओं को धरातल पर नहीं उतारा जा रहा है। छठ घाट को लेकर भिड़े पार्षद वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कहीं 1.5 करोड़ की योजना दी गई है। तो कहीं सिर्फ 25 लाख की ही मंजूरी मिली है। बिना जानकारी दिए योजनाओं को पारित करा लिया जाता है। 5 घंटे तक चली बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कार्यपालक पदाधिकारी बैकफुट पर दिखे। छठ घाट बनाने के लिए भी पार्षद आपस में भिड़ गए। मीटिंग खत्म होने के बाद पार्षदों के लैपटॉप का वितरण किया गया। अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप पार्षद प्रेम किशोर ने बताया कि आज की बैठक नगर परिषद के लिए काल दिन है। अध्यक्ष के घर में बैठकर योजना बनाकर यहां पेश किया जाता है। सदन में पेश की गई योजनाओं में बिना राशि दर्शाए उसे पारित करने का काम कर रहे हैं। वहीं, कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि कई महत्वपूर्ण योजनाओं को सर्वसम्मति से पारित किया गया है। कुछ योजनाओं को लेकर पार्षदों ने विरोध जताया है। जिसे फिर से विचार के लिए रखा गया है। बैठक में नगर प्रबंधक अमरेंद्र कुमार, ब्रजेश कुमार स्वच्छता पदाधिकारी अर्पणा कुमारी समेत वार्ड पार्षद मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े