Drishyamindia

दुर्गा पूजा से पहले उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई:ट्रक में भरकर झारखंड से बेगूसराय ले जा रहे थे शराब, 4 लाख है कीमत

Advertisement

भागलपुर में शनिवार को उत्पाद विभाग के टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक में भरे अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है। उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि शराब की एक बड़ी खेत की ट्रक झारखंड से बेगूसराय को जाने वाली है मध्य निषेध विभाग के अपर निरीक्षक पिंटू कुमार के नेतृत्व में नवगछिया थाना क्षेत्र के खरिक टोल प्लाजा के समीप पहुंचकर वाहनों की गहन जांच अभियान चलाई । जांच के क्रम में नवगछिया जीरोमाइल की तरफ से आ रही एक ट्रक मदनिषेध टीम को देखकर पहले ही ट्रक घुमाकर नवगछिया जीरो माइल की तरफ भागने।लगे जिसे जांच दल द्वारा घेर कर रोका गया। ट्रक में चालक के अलावा अन्य कोई व्यक्ति नहीं था। जांच के क्रम में बोरा में भरा हुआ कपड़ा का कतरन से ढककर रखा हुआ 2772 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद हुआ है। जिनका कीमत बिहार की रेट में करीब चार लाख रुपए बताई जा रहा है। इधर, उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए वाहन को जप्त कर लिया है। हालांकि चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े