Drishyamindia

देवर ने भाभी का किया मर्डर फिर पहुंचा थाना:बेतिया में पुलिस को बोला- हत्या करके आया हूं..बिजली विभाग में है इंजीनियर

Advertisement

बेतिया में एक इंजीनियर ने अपनी चचेरी भाभी की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दिया। घटना जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र के तुरहापट्टी वार्ड नंबर एक की है। हालांकि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सदर एसडीपीओ-वन विवेक दीप ने बताया कि मृतका की पहचान सिरसिया थाना क्षेत्र के तुरहापट्टी वार्ड नंबर एक निवासी आलमगीर अंसारी की पत्नी सहलोदा खातून के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। फरसा से काटकर की भाभी की हत्या बताया जा रहा है कि सहलोदा खातून के घर के बगल में रहने वाले इंजीनियर मुनीर आलम ने उनकी हत्या फरसा से काटकर की। इसके बाद मौके से फरार हो गए। बाद में कुमारबाग थाना में अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया। मृतका के पति आलमगीर ने कहा कि वह दरवाजे पर बैठी था। इस दौरान मुनीर आलम ने फरसा से हमला कर हत्या कर दी। इससे मौके पर ही उसकी पत्नी की मौत हो गई। सनकी मिजाज का था इंजीनियर वहीं उसके पति आलमगीर ने कहा कि आरोपी मुनीर आलम गोपालगंज में बिजली विभाग में जेई के पद पर कार्यरत है। बताया जा रहा है कि आरोपी सनकी मिजाज का था। एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि मुनीर आलम नाम के एक युवक ने एक महिला की हत्या फरसा से काटकर कर दी है। इसके बाद कुमारबाग थाने में जाकर थानेदार से बोला कि हत्या करके आया हूं। मुझे गिरफ्तार कर लीजिए। इसके बाद कुमारबाग थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने पूछताछ कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े