Drishyamindia

दो मासूम बेटों का हत्यारा तीसरे बेटे के साथ फरार:पत्नी बोली- उसे भी मार देगा; कोई उसे वापस दिला दे, उसके सहारे जी लूंगी

Advertisement

बेगूसराय में दो मासूम बेटों की हत्या का आरोपी पिता घटना के 12 दिनों बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। आरोपी के साथ ही उसकी मां, भाई, भाभी और बहन भी फरार हैं। वहीं, मासूम की मां की तबीयत खराब हो गई है। वो रो-रोकर कह रही है कि ‘पति ने मेरे दो बच्चों को जहर देकर मार डाला और शव को पानी भरे गड्‌ढ़े में फेंक दिया। मेरा बड़ा बेटा उसी के पास है, कोई उसे वापस दिला दें। मैं उसके सहारे जी लूंगी।’ दरअसल, लाखो थाना क्षेत्र के अयोध्या बाड़ी के ‎वार्ड नंबर एक में 17 अक्टूबर को सिकंदर यादव ने पत्नी से विवाद के बाद अपने 2 मासूम ‎बेटों की हत्या कर दी थी। मृतकों में हिमांशु कुमार (6) और हर्ष कुमार (4) शामिल हैं। मृतक ‎की मां खुशबू देवी ने अपने पति ‎सिकंदर यादव और उसके परिजनों ‎पर दोनों बेटों की हत्या करने‎ का आरोप लगाया है। सिकंदर के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।‎ खुशबू देवी का मायके में चल रहा इलाज घटना के 12 दिन बीत चुके हैं। खुशबू न ठीक से खा रही है और न ही लोगों से बात कर पा रही है। उसका मायके में इलाज चल रहा है। लोग आ रहे हैं, उसे सांत्वना दे रहे हैं। लेकिन, खुशबू की आंखों से आंसू नहीं थम रहे। वो कहती हैं ‘दहेज उत्पीड़न का केस नहीं उठाने से पति नाराज थे। पति कहता था तुम्हें अपने दोनों बेटों पर गर्व है ना। पहले उन्हें मार दूंगा, फिर तुम्हें भी। पति मेरे मंझले और छोटे बेटे से नफरत करते थे। बड़े बेटे से तो मुझे मां नहीं, चाची कहवाते थे।’ अच्छी क्वालिटी के पलंग की डिमांड
खुशबू ने बताया कि ‘2016 में हमारी शादी सिकंदर यादव के साथ हुई थी। ससुराल पहुंचते ही मायके वालों ने बाइक और पैसे की डिमांड करने लगे। ससुराल वाले अच्छी क्वालिटी के पलंग की भी डिमांड कर रहे थे। दहेज के लिए वे लोग प्रताड़ित लगने लगे थे। इससे परेशान होकर मेरे भाई ने अच्छी क्वालिटी का दीवान दिया। लेकिन उनका लोभ कम नहीं हुआ।’ ‘2017 में मेरे बड़े बेटे अंशुमन का जन्म हुआ। वो जब 10 महीने का था तो उन्होंने मारपीट कर मुझे बेटे के साथ घर से भगा दिया। मैं बस से मायके आई। इस दौरान पति भी पहुंचे और मेरी गोद से बेटे को लेकर चले गए। मेरे बेटे को कभी वो लोग मेरे साथ नहीं रहने देते थे।’ पूरा ससुराल पक्ष करता था मारपीट खुशबू कहती है कि ‘मैं जब भी ससुराल जाती तो कुछ दिन तो ठीक रहता था, लेकिन 10-15 दिन के बाद पति समेत पूरा ससुराल पक्ष मेरे साथ मारपीट करने लगता था। इसी दौरान मेरे दो और बेटे हुए। हिमांशु और हर्ष। लेकिन ससुराल वालों की दहेज की डिमांड कम नहीं हुई। पति तीन लाख रुपए की डिमांड की तो भाइयों को मेरी स्थिति नहीं देखी गई। उन्होंने किसी तरह से तीन लाख रुपए दे दिया।’ खुशबू देवी ने बताया कि ‘रुपए मिलने के बाद पति बाइक की मांग करने लगे। करीब डेढ़ साल पहले जब मैं काफी परेशान हो गई तो मेरे भाइयों ने ससुराल वालों के खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया। कोर्ट में बेटे हिमांशु ने कहा था कि मम्मी को पापा और दादा-दादी बहुत पीटते हैं। इससे सिकंदर बेटे पर आक्रोशित हो गया। इसके बाद कोर्ट ने पति को मुझे और बच्चों को सही तरीके से रखने पर ही बेल देने की बात कही।’ ‘सिकंदर तैयार हो गया। कोर्ट से बेल मिलने के बाद मुझे दोनों बेटे हिमांशु और हर्ष के साथ 19 जुलाई को अयोध्या बाड़ी ले गया। यहां एक महीने बाद फिर से मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। मैं ससुराल में अपने दो बेटों के साथ रहती थी। बड़े बेटे अंशु को मेरे पास आने नहीं देते थे।’ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है
इधर, लाखो थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि ‘खुशबू कुमारी के बयान पर पति सिकंदर यादव, ससुर शिवनंदन यादव, सास प्रमिला देवी, ननद मौसम कुमारी, रिंकू कुमारी, गोतनी प्रियंका देवी, जेठ जितेन्द्र यादव, गोतनी नीलू देवी और देवर सुलेन्द्र यादव पर एफआईआर दर्ज की गई है। खुशबू के ससुर शिवनंदन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाकी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े