Drishyamindia

धनतेरस को लेकर सजने लगा बाजार, सामानों की बुकिंग शुरू:समस्तीपुर में अच्छे कारोबार की संभावना, 2 दिन में 50 बाइक बुक

Advertisement

समस्तीपुर में धनतेरस को लेकर बाजार सजने लगा है। सोना, हीरा, टीबी, फ्रिज के साथ ही बाइकों की धनतेरस के दिन खरीदने के लिए बुकिंग हो रही हैं। 2 दिन में 50 बाइक बुक हो गए है। पिछले साल की तुलना इस साल अच्छे कारोबार की संभावना जताई जा रही है। बाइक एजेंसी के संचालक आरके पांडे बताते हैं कि अब-तक उनके यहां 60 बाइकों की बुकिंग हुई है। औसतन रोज 10 बाइक बुक हो रहा है। यह बुकिंग धनतेरस जैसे-जैसे नजदीक आएगा बढ़ाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस बार धनतेरस तक 550 बाइक बेचने का लक्ष्य रखा गया है। पिछले बार 200 बाइक की बिक्री धनतेरस तक हुई थी। हीरो शोरूम में भी बाइकों की बुकिंग शुरू हो गई है, दो दिनों में 50 बाइक की बुकिंग हुई है। शोरूम के व्यवस्थापक सतीश चांदना बताते हैं कि इस बार धनतेरस तक 35,00 बाइक बेचने का लक्ष्य रखा गया है। अलग-अलग बाइकों पर ऑफर दिए जा रहे हैं। सोना-चांदी और हीरा पर भी जबरदस्त ऑफर धनतेरस को देखते हुए सोना चांदी कारोबार भी बेहतर होने की उम्मीद है । सोना चांदी की दुकानों में लगातार धनतेरस के दिन खरीदारी करने के लिए लोग अपनी बुकिंग करा रहे हैं। तनिष्क शोरूम के मैनेजर एक के सिंह ने बताया कि इस बार कंपनी अलग-अलग ऑफर दे रही हैं। धनतेरस को लेकर अगर लोग बुकिंग कर रहे हैं, तो धनतेरस के दिन तक अगर सोना हीरा के दाम में बढ़ोतरी हुई बावजूद उनसे बुकिंग तिथि की रेट पर बिलिंग की जाएगी। इसके साथ ही इस बार अलग हटकर ऑफर यह भी है कि अगर दाम गिर गया तो गिरे हुए दाम पर बिलिंग की जाएगी। मेकिंग चार्ज पर भी 5 से 20% तक की भी छूट दी जा रही है। इस मंथ के कारोबार का लक्ष्य 10 करोड़ रखा गया है। पिछले साल तीन से चार करोड़ का कारोबार हुआ था। टीवी फ्रिज और वाशिंग मशीन की भी हो रही बुकिंग धनतेरस को लेकर टीवी फ्रिज वाशिंग मशीन का कारोबार भी बेहतर होने की उम्मीद है । लोगों ने इसके लिए भी बुकिंग करना शुरू कर दिया है। शहर के स्टेशन रोड के एक टीवी फ्रिज दुकानदार बृजेश कुमार ने बताया कि लोगों ने टीवी फ्रिज की बुकिंग शुरू कर दी है। अब-तक 10 फ्रिज और टीवी की बुकिंग हुई है। हालांकि, उन्होंने कहा कि ऑनलाइन मार्केटिंग के कारण कारोबार काफी हद तक प्रभावित हुआ है। ऑनलाइन खरीदारी करने पर भाड़ा नहीं लगता है, जबकि यहां खरीदारी के बाद अगर उसे घर तक पहुंचाया जाता है तो भाड़ा लेना पड़ता है। ऐसी स्थिति में कारोबार पिछले साल के करीब भी पहुंच जाए तो बेहतर ही माना जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े