भास्कर न्यूज। पूर्णिया धनतेरस को लेकर बाजार सज-धज कर तैयार हो गया है। शहर के हर क्षेत्र में सोमवार की रात से ही बाजार की चमक बढ़ गई है। भट्ठा बाजार, लाइन बाजार, खुश्कीबाग, गुलाबबाग, मधुबनी, विकास बाजार, बहुमंजिला मार्केट सभी जगह स्थाई के साथ अस्थाई दुकानें भी सज गई है। स्वर्ण आभूषण, वाहन, कपड़ा, बर्तन व इलेक्ट्रानिक उत्पाद आदि की हर बाजार में स्थाई व अस्थाई दुकानें लगी है। दुकानदारों को उम्मीद है कि मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए उमड़ेंगे। इसके लिए दुकानदारों ने तैयारी भी कर ली है। वहीं प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट है। खासकर ज्वेलर्स बाजार में स्थायी पुलिस बलों के साथ गश्ती भी तेज कर दी गई है। इसी तरह इलेक्ट्रानिक बाजारों व वाहनों के शोरुम के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बाजार के हर सेक्टर में ग्राहकों का इंतजार हो रहा है। बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक और सजावटी सामान का बाजार तैयार है, जहां परंपरा निभाने के लिए जमकर खरीदारी होगी। दुकानदारों ने रंग-बिरंगे गुब्बारे, झूमर और लाइट से दुकानों की सजावट की है। भट्ठा बाजार में स्टील, पीतल और कांसा के बर्तन की दुकानें काफी संख्या में लगाए गए हैं। स्टील के छोटे-बड़े आइटम के अलावा पीतल के भी कई आइटम बाजार में बिकने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा नान स्टिक आइटम भी काफी डिमांड में हैं। वहीं इलेक्ट्रानिक उत्पादों की दुकानों पर एक दिन पूर्व ही ग्राहकों की भीड़ नजर आई। टीवी, फ्रिज, वाशिग मशीन, एसी, व मोबाइल आदि की दुकानें सज गई हैं।
