धनबाद में दुर्गा पूजा के मद्देनजर सोमवार को स्थानीय पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल, फ्लैग मार्च और लोगो से अपील का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि यदि किसी प्रकार का कोई गड़बड़ी हो तो उपद्रवों से कैसे निपटना और माहौल को शांति बनाते हुए ज़ख्मियों को अस्पताल ले जाना है। सब ने पूजा के दौरान संभावित उपद्रव आदि को लेकर तैयारी की। आंसू गैस के गोले भी हवा में दागे गए। कराया गया अभ्यास साथ ही पुरुष व महिला पुलिस कर्मियों को भी उपद्रव की स्थिति में आवश्यक अभ्यास कराया गया। इस दौरान पुलिस ने वाटर कैनन का भी प्रयोग किया और मॉक ड्रिल कर कई जानकारियां उपलब्ध कराई। मालूम हो कि पुलिस विसर्जन आदि से पहले किसी प्रकार की परेशानी से पहले मॉक ड्रिल कर अपनी तैयारी दिखाती है। पुलिस लाइन में की गई ब्रिफिंग दुर्गा पूजा के मद्देनजर धनबाद एसएसपी ने आज पुलिस लाइन केंद्र में पुलिस ब्रीफिंग की। जिसमें ट्रैफिक जवानों, पीसीआर के पदाधिकारियों को पूजा के दौरान अलर्ट रहने तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पूजा पंडालों में भीड़ का फायदा उठाकर पॉकेटमारी करनेवाले उच्चकों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त जवान धनबाद को मिलने जा रहा है। तीन कम्पनियां के फोर्स की नियुक्ति होगी। करीब 400 होमगार्ड जवानों को भी पूजा के दौरान ड्यूटी पर लगाया जायेगा। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक डीएसपी के साथ मिलकर ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है। धनबाद पुलिस लाइन से वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर अधीक्षक, ग्रामीण अधीक्षक तथा सभी डीएसपी के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकालकर सभी दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमण किया।
