Drishyamindia

नप कार्यालय में भिड़े जमदार-पार्षद पति, वीडियो आया सामने:जहानाबाद में घटना बाद से कर्मियों में आक्रोश, दोनों ने एक दूसरे पर दादागिरी करने का लगाया आरोप

Advertisement

जहानाबाद नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार को वार्ड 30 के पार्षद के पति नीरज कुमार और जमादार राम इकबाल आपस में भिड़ गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है की नीरज कुमार बाइक से नगर परिषद परिसर पहुंचे और राम इकबाल के साथ मारपीट करने लगे। वीडियो में दोनों के बीच धक्का-मुक्की भी दिखाई दे रही है, जिसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया। राम इकबाल की शिकायत पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब नगर परिषद में लगातार मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। नगर परिषद में लगातार हो रही मारपीट कुछ दिन पहले ही अध्यक्ष के पति और कार्यपालक पदाधिकारी के बीच मारपीट हुई थी, जिसका मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि एक और घटना घट गई। इस प्रकार की घटनाओं से नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं और शहर के विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। जनप्रतिनिधि सत्ता का कर रहे दुरुपयोग जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा उनकी बातों को अनसुना किया जा रहा है, जबकि जनता ने उन्हें विकास के लिए चुना है। दूसरी ओर, नगर परिषद के अधिकारी जनप्रतिनिधियों पर सत्ता का दुरुपयोग और दादागिरी का आरोप लगा रहे हैं। इस आपसी टकराव के चलते शहर की स्थिति दयनीय हो गई है, जहां नालियों और सड़कों की हालत बेहद खराब है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े