नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खलसा ढ़िवरी गांव में रविवार को नवादा पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। इस ऑपरेशन में तीन देसी थारनट, तीन देसी पिस्तौल और अर्धनिर्मित पिस्टल के कई पुर्जे बरामद किए गए। मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि खलसा ढ़िवरी गांव के निवासी कारू मिस्त्री और उसके सहयोगी गोरू मियां मिलकर अवैध हथियारों की फैक्ट्री चला रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एसटीएफ ने छापा मारा और बड़ी संख्या में हथियार और उनके निर्माण में उपयोग होने वाले सामान बरामद किए। कारू मिस्त्री पहले से ही आर्म्स एक्ट के तहत आरोपित है, और इस कार्रवाई को पुलिस के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है। सभी गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी सदर एसडीपीओ सुनील कुमार ने वीडियो संदेश में गिरफ्तार आरोपितों की पुष्टि की। कारू मिस्त्री और गोरू मियां, जो लखन मिस्त्री और नसीरुद्दीन के पुत्र हैं, को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह हथियार किसके लिए बनाए जा रहे थे और इनके पीछे कौन लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छापेमारी जारी रखने की बात कही है, और जल्द ही इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
