वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर हीराराम उर्फ पहाड़पुर पंचायत के गरजौल गांव के वार्ड संख्या 3 में वाया नदी में नहाने के दौरान एक 40 साल के युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पंचायत के पहाड़पुर गांव निवासी स्व शिवजी ठाकुर के 40 साल के बेटे नरेश शर्मा के रूप में की गई है। मृतक बहुत ही गरीब परिवार से आता था। फर्नीचर का काम करके परिवार का गुजर बसर करता था। लोगों की माने तो वह जैसे ही गहरे पानी में गया डूबने लगा। लोगों के शोर मचाने पर कुछ युवक नदी में कूदे लेकिन तब तक युवक की मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया संजीत राय ने पुलिस को सूचना दिया। इसके बाद डायल 112 की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
Post Views: 40