Drishyamindia

नालंदा के वीर प्रताप सिंह बिहार रणजी टीम के कप्तान:IPL में सचिन तेंदुलकर का लिया था विकेट, खेल प्रेमियों ने दी बधाई

Advertisement

नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी वीर प्रताप सिंह को बिहार रणजी टीम का कप्तान बनाया गया है। इस खबर से नालंदा जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। जिले के क्रिकेट प्रेमियों ने वीर प्रताप सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। बता दें कि वीर प्रताप सिंह एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। साल 2012 में जब बिहार को रणजी टीम में मान्यता नहीं मिली थी, तब उन्होंने बंगाल से रणजी खेला था। इसके अलावा, वह आईपीएल में भी कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और डेक्कन चार्जर्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में सचिन तेंदुलकर का विकेट भी लिया है। जिले के क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि वीर प्रताप सिंह को बिहार रणजी टीम का कप्तान बनाए जाने से जिले का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि यह नालंदा जिले के लिए गौरव का क्षण है। खिलाड़ियों ने दी बधाई जिले के पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी, कोच और अंपायरों ने वीर प्रताप सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव गोपाल कुमार सिंह और पूर्व सचिव सय्यद मोहम्मद जावेद इकबाल ने वीर प्रताप सिंह को बधाई देते हुए बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी और सचिव जिआउल आर्फीन का धन्यवाद किया। उज्जवल भविष्य की कामना जिले के क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजय कुमार, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार और संयुक्त सचिव संजीव कुमार ने भी वीर प्रताप सिंह को बिहार टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े