Drishyamindia

पटना में अपराधियों ने बस कंडक्टर को मारी गोली:बस लेकर जा रहा था बेतिया, बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

Advertisement

पटना के मसौढ़ी मोड़ पर रविवार की देर रात अपराधियों ने एक बस कंडक्टर को गोली मार दी। घायल स्थिति में कंडक्टर को इलाज के लिए पटना के PMCH में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के लोगों के साथ-साथ बस के ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। घायल बस कंडक्टर की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है, जो मुजफ्फरपुर का रहने वाला था। आसपास के बस के एजेंट ने बताया कि रविवार की सुबह बेतिया से बस लेकर पटना बैरिया बस स्टैंड पहुंचा था। फायरिंग के बाद फरार हुए आरोपी बताया जा रहा है कि दीपक कुमार वर्षों से बस का कंडक्टर करता आ रहा है। फिलहाल दीपक कुमार, सिंह ट्रैवल्स में पटना बेतिया बस में कंडक्टर का काम किया करता है। रविवार की सुबह वह बेतिया से बस में कंडक्टर के रूप में पटना बैरिया बस स्टैंड पहुंचा था। रविवार की रात वह बस लेकर बेतिया जा रहा था। इसी क्रम में जैसे ही दीपक कुमार मसौढ़ी मोड़ के नजदीक पहुंचा, बस वहां कुछ देर के लिए रुकी थी। इस बीच मोटरसाइकिल से आए अपराधियों ने दीपक कुमार को गोली मार दी। गोली लगते ही दीपक कुमार जमीन पर गिर पड़ा। इस बीच अपराधी मौके से फरार हो गए। CCTV कैमरा खंगाल रही है पुलिस सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने इसकी सूचना रामकृष्ण नगर थाने को दी। रामकृष्ण नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल स्थिति में दीपक कुमार को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया है। घटना की पुष्टि करते हुए सदर DSP- 2 श्री सत्यकाम ने बताया कि अपराधियों की तलाश के लिए घटनास्थल के आसपास CCTV कैमरा खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि बस के ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल किसी से दुश्मनी की बात अभी तक सामने नहीं आई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े