Drishyamindia

पटना में एक ही थाने के 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड:शराब तस्करों को सहयोग करने का आरोप; 46 की जगह 30 बोतल ही जब्ती दिखाया

Advertisement

पटना के सिटी एसपी पूर्वी ए रामदास ने सुल्तानगंज थाना के चार पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। इन चारों पर शराब तस्करों को सहयोग करने और जब्त शराब को कम दिखाने का आरोप लगा था। मामला सामने आने के बाद थानाध्यक्ष को जांच को जिम्मा सौंपा गया था। आरोप सही पाए जाने पर एक जमादार, एक सिपाही और दो अग्निशमन के ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया। पैसे लेकर गाड़ी और चालक को छोड़ दिया था सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में 14 जनवरी को 3 शराब तस्करों की गिरफ्तारी हुई थी। एएसआई मुरारी कुमार के आवेदन के आधार पर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के खिलाफ रौनक कुमार(20), राहुल कुमार(21) और संजय कुमार(38) पर केस दर्ज हुआ था। तस्करों ने पूछताछ में बताया कि तीन बैग में कुल 46 बोतल विदेशी शराब NMCH के पास एक आदमी को देना था। डिलीवरी के लिए कार से मरीन ड्राइव के रास्ते जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने पकड़ लिया। हम तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन पैसा लेकर चालक और गाड़ी को छोड़ दिया। फिर जब्ती सूची में सिर्फ 30 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी दिखाई गई। थाने के पास से 16 बोतल शराब बरामद मामला सामने आने के बाद वरीय पदाधिकारियों ने एएसआई मुरारी कुमारी, सिपाही नागेन्द्र पासवान और अग्निशमन के ड्राइवर शैलेश कुमार, संतोष पासवान से पूछताछ की। इनकी निशानदेही पर 16 बोतल शराब बरामद हुआ। जिसे थाने के बैरक के पास छिपाकर एक बैग में रखा गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े