पटना सिटी में गुरुवार शाम एक युवक ने अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम कृष्ण कुमार (19) है, जो दुर्गा पूजा को लेकर कपड़ा खरीदने गया था। जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी बीच कृष्णा के दोस्त ने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। गोली कृष्ण के गले में लगी। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मालसलामी थाने को दी। माैके पर पहुंची पुलिस ने कृष्ण को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। वारदात पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के भट्टी पर इलाके की है घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। CCTV में आरोपी युवक फायरिंग के बाद भागते हुए दिख रहा है। वहीं दुकान के बाहर खड़े कुछ युवक कृष्णा को दुकान से खींचते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें वो खून से लथपथ दिख रहा है। हिरासत में लिए युवक से पूछताछ जारी सिटी एसपी पूर्वी ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस और FSL की टीम छानबीन में जुट गई है। वारदात के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की अभी जांच कर रही है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा की हत्या का कारण क्या है।
