पटना में दुर्गा पूजा में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस विशेष नजर बनाए हुए है। पटना के शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने मेले में हुडदंग करने वाले 9 बाइक को जब्त किया है। हुडदंग की सूचना मिलने पर चेकिंग अभियान लगाकर इन्हें पकड़ा गया। पुलिस ने इन बाइक्स पर आगे की कार्रवाई के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को भेज दिया है। आगे भी जारी रहेगा अभियान पटना के शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि मेले के दौरान ऐसी सूचना मिली की कुछ इलाकों में बाइकर्स गैंग के कुछ सदस्य बाइक से हुड़दंग मचा रहे हैं। पुलिस ने तुरंत उन इलाकों में विशेष जांच अभियान चलाया। पुलिस ने बेली रोड, अटल पथ और आसपास के इलाकों से इन गाड़ियों को जब्त किया है। जब्त गाड़ियों में कुछ गाड़ियों पर नंबर प्लेट नहीं है, कुछ में तेज आवाज वाली साइलेंसर और हॉर्न लगाए गए हैं। आगे की कार्रवाई के लिए डीटीओ के पास भेज दिया गया है। पुलिस की यह जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा।
