पटना के ज्ञान भवन में 28 नवंबर से ‘बिहार स्टाम्प शो-बिहार फिलैटलिक प्रदर्शनी’ का आयोजन किया जाएगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रदर्शनी में स्टाम्प से संबंधित कई तरह के स्टॉल लगाए जाएंगे। सोमवार को मुख्य डाकघर के मेघदूत भवन में प्रदर्शनी के प्रॉस्पेक्टस का विमोचन किया गया है। नृत्य-संगीत प्रतियोगिता का भी होगा आयोजन चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया की प्रदर्शनी का उद्देश्य डाक टिकटों के कलेक्शन के पीछे की कला और विज्ञान को समझना है। शो में विभिन्न प्रकार के स्टाम्प को शामिल करेंगे। जिससे लोगों का ज्ञान बढ़ेगा। अभी के बच्चों को पुराने समय की कला, जीवन को दिखाने की कोशिश करेंगे। इवेंट को आकर्षक बनाने के लिए डिजिटल वर्चुअल रियलिटी, संवर्धित रियलिटी शो, फिलैटली क्विज, स्टाम्प डिजाइन और कला-नृत्य-संगीत प्रतियोगिता भी आयोजित करेंगे। स्कूली बच्चे प्रदर्शनी में होंगे शामिल वहीं, नॉर्थ बिहार के पोस्टमास्टर जनरल परिमल सिन्हा ने कहा कि यहां दिखाई जाने वाली वस्तुएं न केवल इतिहास को संरक्षित करेंगी। बल्कि समुदाय को बढ़ावा देने और इस महान जुनून को भविष्य की पीढ़ियों तक पहुंचाने का भी काम करेंगी। प्रदर्शनी में बिहार के अलग-अलग स्कूल के बच्चे शामिल होंगे। आम आदमी के लिए भी खुला रहेगा।
