Drishyamindia

पटाखों की अवैध बिक्री पर होगी कार्रवाई:प्रतिबंधित पटाखें बेचने पर भी सख्ती, दरभंगा में भीड़ वाली पर जगहों पर रहेगी चौकसी

Advertisement

दरभंगा जिले के सभी 18 प्रखंड सहित नगर क्षेत्र में पटाखे की बिक्री के लिए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है। इसमें धनतेरस को लेकर बाजारों और भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर भी पुलिस की विशेष चौकसी रहेगी। दीपावली में प्रतिबंधित श्रेणी वाले पटाखे की बिक्री पर कार्रवाई की जाएगी। पटाखे की बिक्री केवल अधिकृत विक्रेता ही करेंगे। इसके लिए जिले के सभी थाने की पुलिस को नजर रखने का निर्देश दिया गया है। छठ घाटों पर सुरक्षा के प्रबंध रहेंगे
डीएम राजीव रौशन ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन पहले से पटाखे की बिक्री के लिए जारी है। दरभंगा जिला प्रशासन की ओर से एक बार फिर इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। जिले के सभी थानों की पुलिस को पटाखों की अवैध बिक्री और अनाधिकृत दुकानों पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि धनतेरस, दीपावली व छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारी कर चुका है। छठ पूजा के दौरान छठ घाटों पर भी सुरक्षा के प्रबंध रखे जाएंगे। विशेष तौर पर किसी की डूबकर मौत न हो इसको लेकर सतर्कता बरती जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े