दरभंगा जिले के सभी 18 प्रखंड सहित नगर क्षेत्र में पटाखे की बिक्री के लिए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है। इसमें धनतेरस को लेकर बाजारों और भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर भी पुलिस की विशेष चौकसी रहेगी। दीपावली में प्रतिबंधित श्रेणी वाले पटाखे की बिक्री पर कार्रवाई की जाएगी। पटाखे की बिक्री केवल अधिकृत विक्रेता ही करेंगे। इसके लिए जिले के सभी थाने की पुलिस को नजर रखने का निर्देश दिया गया है। छठ घाटों पर सुरक्षा के प्रबंध रहेंगे
डीएम राजीव रौशन ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन पहले से पटाखे की बिक्री के लिए जारी है। दरभंगा जिला प्रशासन की ओर से एक बार फिर इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। जिले के सभी थानों की पुलिस को पटाखों की अवैध बिक्री और अनाधिकृत दुकानों पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि धनतेरस, दीपावली व छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारी कर चुका है। छठ पूजा के दौरान छठ घाटों पर भी सुरक्षा के प्रबंध रखे जाएंगे। विशेष तौर पर किसी की डूबकर मौत न हो इसको लेकर सतर्कता बरती जाएगी।
