13 जनवरी की सुबह मोतिहारी के चकिया स्टेशन के पास एक झोपड़ी से मिले अज्ञात शव के मामले में रेल पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक की पहचान राजेपुर थाना क्षेत्र के असरफ अंसारी के रूप में हुई। जांच में पता चला कि उसकी हत्या उसके चचेरे जीजा वाहिद ने की थी। मामले में रेल डीएसपी उमेश कुमार ने बताया कि 13 जनवरी की सुबह शव मिलने के बाद मुजफ्फरपुर रेल एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया। जांच में मृतक की बहन ने बताया कि घटना वाली रात असरफ को किसी का फोन आया था, जिसके बाद वह घर से निकला और फिर उसकी मौत की खबर आई। पत्नी से अवैध-संबंध को लेकर की हत्या पुलिस ने फोन नंबर की जांच के आधार पर आरोपी को मुजफ्फरपुर स्टेशन से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी वाहिद ने स्वीकार किया कि उसने अपने चचेरे साले असरफ की हत्या की। वाहिद ने बताया कि दो महीने पहले एक शराब पार्टी के दौरान असरफ ने नशे में धुत होकर उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध की बात स्वीकार की थी। फोन कर बुलाया फिर की हत्या इसके बाद से वाहिद ने हत्या की योजना बनाई और घटना वाली रात फोन कर असरफ को बुलाया और उसकी हत्या कर दी। पुलिस करती थोड़ी देरी तो आरोपी हो जाता फ़रार युवक के शव मिलने के बाद रेल डीएसपी एक्टिव मोड में आ गई और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गए, इसी बीच परिजनों से बातचीत के दौरान मृतक की बहन ने बताया कि एक नया नंबर से भाई को फ़ोन आया था। जिसके बाद पुलिस उस नंबर की तलाश शुरू की पता चला कि वह नम्बर अभी मुजफ्फरपुर में एक्टिव है, लोकेशन मिलने के साथ ही रेल डीएसपी मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच युवक को गिरफ़्तार किया, गिरफ्तार वाजिद ने अपना गुनाह क़बूल करते हुए पूरे घटना की जानकारी दी।
