सुपौल के छातापुर प्रखंड मुख्यालय में स्थित प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में प्रखंड के सभी पशु टीकाकरण कर्मियों ने एफएमडी के साथ-साथ आगे होने वाले टीकाकरण का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया है। सोमवार को एफएमडी का विरोध जताते हुए सभी कर्मियों ने पशु चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन दिया। आवेदन के माध्यम से कहा गया कि अभी जो एफएमडी का टीकाकरण होने वाला है, साथ ही आगे भी होने वाली टीकाकरण का सभी कर्मी बहिष्कार कर रहे हैं। वे लोग अनिश्चकालीन हड़ताल पर रहेंगे। उन लोगों की सरकार से मांग है कि उन लोगों के द्वारा जो टीकाकरण किया गया है अभी तक उसका मानदेय नही मिला है। पशु टीकाकरण कर्मी करीब तीन साल तो कोई दो साल तो कोई पांच बर्षो से अपनी सेवा दे रहे हैं, मगर सरकार अनदेखी कर रही है। इनलोगों का कहना है कि सरकार की ओर से हमलोगों को प्रति माह मानदेय मिलना चाहिए। अभी इन लोगों को काम के अनुसार ही पैसा दिया जाता है। साथ ही हम सभी को नियमित करें और मानदेय दे। पशु टिकाकर्मी का कहना है कि जब वह पशु का इलाज के लिए जाते है तो उनका जान पर भी खतरा बना रहता है। इस स्थिति में उनकी मृत्यु हो जाती है तो सरकार तत्काल पांच लाख रुपए का बीमा करें। मौके पर टिकाकर्मी विद्यानन्द साह, वनवारी राम, हरेराम कुमार, मोहन कुमार, शंकर कुमार, रजनीश कुमार, मनिरंजन कुमार, अनीश कुमार, दीपचंद कुमार, विनोद कुमार भगत, संजय सहित दर्जनों टीका कर्मी मौजूद थे।
