बाढ़ पुलिस ने पश्चिम बंगाल के युवक सनोबर हुसैन की हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बख्तियारपुर बेलथान गांव में 30 सितंबर को युवक का शव मिला था। आरोपी छोटू कुमार ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। मोबाइल छीनने पर किया था विरोध पूछताछ में छोटू ने बताया कि सनोबर हुसैन 30 सितंबर को रात्रि में बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर घूमा रहा था। प्लेटफॉर्म नंबर 1 से उतरकर प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर जाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन वो लड़खड़ा रहा था। उस पर मेरी नजर पड़ी। सहारा देकर उसे स्टेशन से करीब 250 से 300 मी. दूर बेलथान गांव ले गया। मृतक के पास एप्पल कंपनी का मोबाइल था। छीनने की कोशिश किया तो वो हल्ला करने लगा। जिस कारण उसे धक्का दे दिया। वो पीसीसी सड़क पर गिर गया। बेहोशी की हालत में उसे छोड़कर मैं फिर से स्टेशन पर आ गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई गिरफ्तारी एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि ग्रामीण एसपी के निर्देशानुसार टीम गठित कर मामले की अनुसंधान की जा रही थी। बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन और आसपास के दर्जनों सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। कई संदिग्धों से पूछताछ गई। सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध युवक मृतक सनोबर हुसैन को बेलथान गांव की ओर ले जाते देखा गया। संदिग्ध की पहचान बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी छोटू कुमार के रूप में हुई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
