Drishyamindia

पिता की गंदी नीयत पर भागी बेटी, पति-ससुर को जेल:हत्या के आरोप में फंसे थे ससुराल वाले, मेले में 4 साल बाद जिंदा मिली महिला

Advertisement

भोजपुर में बिना गुनाह किए पति, ससुर और भैंसुर को तीन साल तक जेल में रहना पड़ा। इनपर विवाहिता की हत्या का आरोप था, पर पुलिस की फाइल में जो महिला चाल साल से मृत है, उसे जिंदा बरामद कर लिया गया। महिला अपने पिता से प्रताड़ित होकर घर से भाग गई थी, वो आत्महत्या करने वाली थी। पिता शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहे थे। बाद में आरोपी पिता ने सड़ी हुई लाश को अपनी बेटी का शव बताकर पति समेत ससुराल वालों को फंसा दिया था। पीड़ित ससुर ने कहा कि जेल से छूटने के बाद मेरा बेटा दीपक पुणे कमाने चला गया। मैं गांव में ही था। घर के बच्चों को दुर्गा पूजा मेला घुमाने ले गया था। तभी अपनी बहू को जिंदा देखा तो मेरे होश उड़ गए। अपने मुंह पक गमछा बांधकर उसका पीछा किया। थोड़ी देर बाद नगर थाने की पुलिस और एसपी को फोन किया। एसपी ने नगर थाने की पुलिस को सात्यापन के लिए आदेश दिए। पुलिस महिला के झोपड़ी में गई और उसे थाने लेकर आई। चिल्लाते रहे मेरी पत्नी की लाश नहीं, पर किसी ने नहीं सुनी पीड़ित पति ने कहा कि मेरी शादी 3 मई 2015 को बिना लेन-देन के हुई थी। शादी के एक साल के बाद बेटा हुआ, लेकिन पत्नी की लापरवाही से उसकी अस्पताल में मौत हो गई। 2016 में सास तेतरा देवी की मौत के बाद मेरे पूरे परिवार ने पैसा इकट्ठा कर श्राद्धकर्म कराया था। मेरा कोई साला नहीं है। मेरी पत्नी मायके अपने पिता के पास चली गई। मेरे ससुर अपनी बेटी को मारते–पिटते थे। ससुर ने पत्नी को डरा धमकाकर मेरे परिवार के खिलाफ महिला थाने में दहेज प्रताड़ना का केस करवा दिया। पाटीदार भी जान से मारने की धमकी देते थे। इसी डर से पत्नी मायके जनकपुरिया गांव से घर छोड़कर फरार हो गई। 29 अक्टूबर 2020 को सहार थाना क्षेत्र के खड़ाव गांव के सोन नदी से एक अज्ञात महिला का शव मिला था। शव बरामदगी के बाद पुलिस ने हमलोगों को घर से पुल के पास बुलाया। मुझे, बड़े भाई रवि शंकर की बेहरमी से पिटाई कर दी। हमलोग चीखते चिल्लाते रहे कि मेरी पत्नी का शव नहीं है, लेकिन किसी ने मेरी बातों को नहीं सुना और मुझे करीब तीन साल तक जेल में जिंदगी काटनी पड़ी।
मेरा ससुर थाना पर झूठा आसूं दिखाकर पुलिस से कह रहा था कि मेरी बेटी को इन लोगों ने मारा है। तीन साल तक मां और छोटे-छोटे बच्चे दर–दर भटक रहे थे।
घर से भागकर महिला ने की दूसरी शादी पीड़ित महिला ने कहा कि मां की मौत के बाद मैं मायके जनकपुरिया रहती थी। मेरे पिता कहते थे कि तुम्हारा पति नहीं रहता है इसलिए मेरे साथ रहो। तुम मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ। हम कैसे उनके साथ गलत काम करते, जिसने पैदा किया वही ऐसा काम करने की कोशिश करता था। पिता से तंग आ गए थे।
सुसाइड करने के लिए आरा स्टेशन गए,जैसे ही कूदने के तैयारी में थे तभी अजय ने मेरा हाथ पकड़ लिया। इसके बाद वो अपने घर मीरगंज लेकर चले गए और दो दिन बाद के बाद शादी कर ली। घर में कमाने वाले नहीं थे, दूसरे के घर में काम करना पड़ा पीड़िता की सास ने बताया कि घर में छोटे–छोटे बच्चे समेत आठ लोग उस वक्त थे। मेरे छोटे बेटे ने डर से पढ़ाई छोड़ दी थी। उस वक्त घर के कमाने वाले लोग जेल चले गए थे। सिर्फ महिला थी। दूसरे के घर जाकर काम करते थे और परिवार का पालन-पोषण करती थी। मुखिया,सरपंच, वार्ड सदस्य किसी ने मदद नहीं की। खाने का एक दाना नहीं मिलता था। किसी तरह अपनी हिम्मत को बरकार रखा और पूरे परिवार को एक साथ लेकर चले।
कोरोना काल में लॉकडाउन होने बाद काम नहीं मिलता था। चौका-बर्तन करते थे,स्कूल में खाना बनाते थे। जीने का कोई आधार नहीं था। जैसे हम लोगों की जिंदगी कटी है वैसे ही दीपक के ससुर और गवाह में जिनका नाम है उन्हें भी सजा मिले।
2020 में सड़ी लाश मिली थी 20 अक्टूबर को 2020 को सड़ा गला शव सोन नदी से बरामद हुआ था । इसके बाद आरा सदर अस्पताल से DNA टेस्ट कराने के लिए शव को पटना रेफर कर दिया गया था, लेकिन DNA टेस्ट रिपोर्ट पुलिस के पास नहीं आई थी। शव मिलने के बाद काफी हंगामा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने पति, उसके बड़े भाई और पिता को जेल भेज दिया था। पीड़िता का कोर्ट में बयान दर्द कराया जाएगा ASP पीरो कृष्णकांत सिंह ने कहा कि चौरी थाना में एक मामला प्रकाश में आया है। 2020 में अपहरण कर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। सोन में शव मिली, लड़की के परिवार वालों ने शव की पहचान कर कहा कि मेरी बेटी की डेड बॉडी है। केस में ट्रायल भी हो चुका है। जो अभियुक्त बनाए गए थे वो निर्दोश साबित हो चुके हैं। दो दिन पहले लड़की बरामद हुई है। जो भी इस मामले की लीगल कार्रवाई होगी, की जाएगी। पीड़िता का पिता पर जो आरोप है उसका बयान कोर्ट में 164 का कराया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े