पटना में अनिसाबाद मोड़ के पास एक पुलिसकर्मी ने युवक को सरेआम थप्पड़ मार दिया। कॉलर पकड़कर उसे गालियां भी दी। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर गर्दनीबाग थाना प्रभारी ने कहा कि दो लोगों के बीच विवाद हुआ था। मामला सुलझाने के लिए जमादार मौके पर पहुंचे थे। थप्पड़ मारने और मारपीट के आरोपों को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया। जांच के लिए पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है। वरीय अधिकारियों से कार्रवाई की मांग पीड़ित आदित्य कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट के सीनियर अधिवक्ता प्रताप नगर निवासी मंगलम से मिलकर वापस लौट रहा था। अनिशाबाद मोड़ के पास मेरी गाड़ी एक बाइक से टच हो गई। जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। इतने में अनिशाबाद थाना में पदस्थापित जमादार अवधेश कुमार वहां पहुंचे और पिटाई शुरू कर दी। मेरा कॉलर पकड़कर थाना ले जा रहे थे। मुझे गालियां भी दी। उन्होंने वरीय अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है।
