बेतिया-गोपालगंज मुख्य सड़क पर शव रखकर जाम करने के मामले में 52 नामजद और 200 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि 26 अक्टूबर को जादोपुर थानाध्यक्ष को स्थानीय चौकीदार के माध्यम से सूचना मिली कि गम्हरीया के ग्रामीणों ने शव को बेतिया गोपालगंज मुख्य सड़क पर रख कर यातायात बाधित कर दिया है। सूचना के बाद वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद टीम जब पहुंची तो देखा कि सड़क पर शव के साथ करीब 200-250 लोग मौजूद थे। इसके बाद जब पुलिस ने यातायात को सुचारु रूप से बहाल कराने के लिए बोला तो प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया। इससे एक गृहरक्षक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा गया। उन्होंने बताया कि सरकारी लोक सेवक के साथ गाली गलौज करना, धक्का मुक्की करना, सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाना, सड़क जाम करना, आवश्यक सेवाओं को बाधित करना, रोड पर चलते व्यक्तियों से दुर्व्यवहार करना, रोड़ पर टायर जलाकर आगजनी करना, भड़काऊ और उग्र प्रदर्शन करना, आम जनता के बीच भयादोहन करना एक संज्ञेय अपराध है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने जादोपुर थाना में कांड दर्ज कर 52 नामजद और 200 अज्ञात व्यक्तियों को आरोपी बनाया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
