Drishyamindia

पुलिस पर हमला करने मामले में एक आरोपी गिरफ्तार:बांका में एसपी के निर्देश पर कार्रवाई, देसी कट्टा बरामद, डीएसपी ने दी जानकारी

Advertisement

बांका में पुलिस के ऊपर हमाल मामले में एक आरोपी को एक देसी कट्टा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। दरअसल बालू माफियाओं ने 4 अक्टूबर को भदरार गांव में पुलिस टीम पर छापेमारी के दौरान पथराव कर दिया था। घटना के बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई की गई। सोमवार को डीएसपी विपिन बिहारी ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। छापेमारी दल में इंस्पेक्टर संदीप कुमार, थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई पवन कुमार, निर्मल झा, रामबाबू यादव, संजय कुमार चौहान आदि शामिल थे। डीएसपी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 4 अक्टूबर को बांका थाना अध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ अवैध उत्खनन को लेकर भादरा गांव में छापेमारी करने गए थे। इस दौरान 4 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर एक चालक को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद मौके पर मौजूद बालू माफियाओं ने पुलिस दल पर ईंट पत्थर से हमला कर ट्रैक्टर छुड़ाने की कोशिश की थी। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गए थे। पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। डीएसपी ने बताया कि हमले के समय अखिलेश सिंह भी मौजूद था। इसके ऊपर पहले से मारपीट का आरोप दर्ज है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े