Drishyamindia

पुलिस वाहन और ऑटो के बीच टक्कर, 9 जख्मी:बक्सर NH 120 के समीप घटना में महिला की हालत गंभीर, तेज रफ्तार की वजह से एक्सीडेंट

Advertisement

बक्सर जिले में NH 120 पर टेढ़की पुल के समीप रविवार की शाम पुलिस वाहन और महिला श्रद्धालुओं से भरी ऑटो की सीधी टक्कर में पुलिस जीप चालक समेत कुल 9 लोग जख्मी हो गए। जिसमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मियों की डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। प्रथिमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है। जहां जख्मियों का इलाज जारी है। मामले को लेकर लोगों ने बताया कि ऑटो सवार महिलाएं नावानगर के अतिमी मोड़ के पास स्थित शीतला धाम देवी मंदिर से दर्शन-पूजन कर लौट रही थी। सड़क पर दोनों वाहनों की स्पीड तेज थी। वाहनों में हुई टक्कर में 9 लोग जख्मी मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार मुरार थाना वाहन में कुछ तकनीकी समस्या उत्पन्न हुई थी, जिसे मरम्मत कराकर चालक वापस लौट रहा था। वह जैसे ही टेढ़की पुल से आगे बढ़ा कि विपरीत दिशा से आ रही यात्रियों से लदी टेम्पों से उसकी टक्कर हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। घायलों का इलाज करने वाले डॉ. अजय कुमार ने बताया कि सभी जख्मी खतरे से बाहर है। एक महिला को रेफर किया गया है, अन्य सभी को सामान्य चोट आई है। घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल जख्मियों में भोजपुर जिले के गुड़ी सरैया निवासी बबीता देवी, सुपरनगंज निवासी बेदामो कुंवर, बड़हरा आरा की अनिता देवी, बिहिया थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव की निवासी लीलावती देवी, सिमरी थाना क्षेत्र के निमौआ गांव निवासी पूनम देवी, बड़का गांव मानसिंह पट्टी गांव की कांति देवी के अलावा टेम्पो चालक वासुदेवा थाना क्षेत्र के आथर गांव निवासी मो. साहब शामिल है। इस संबंध में डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस टीम भेज घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े