Drishyamindia

पूजा पंडालों का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम और एसपी:गोपालगंज में सुरक्षा का लिया जायजा, मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी नियुक्त

Advertisement

गोपालगंज में दुर्गा पूजा को लेकर कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जिलाधिकारी प्रशांत कुमार और पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान बाइक पर सवार सैकड़ों की संख्या में पुलिस कर्मी ने अधिकारियों के साथ शहर का दौरा किया। वहीं पंडालों में की गई सुरक्षा व्यवस्था का डीएम एसपी ने जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों और पूजा पंडाल समिति के लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने पंडालों में लगे सीसीटीवी कैमरों, बैरिकेडिंग, पुलिस बल की तैनाती और अन्य सुरक्षा उपायों का बारीकी से निरीक्षण किया। पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए भीड़ नियंत्रण के लिए किए गए इंतजाम का जायजा लिया। पंडालों में आग लगने की स्थिति में सुरक्षा के लिए किए गए इंतजाम का भी निरीक्षण किया गया। पंडालों और उनके आसपास के क्षेत्रों की स्वच्छता का भी ध्यान रखने की बात कही गई। दुर्गा पूजा सौहार्दपूर्ण भयमुक्त वातावरण में और सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरी सतर्कता बरतते हुए संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से हर पूजा स्थलों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिले के सभी पूजा पंडालों की निगरानी के लिए समाहरणालय के कौशल विकास केंद्र में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। संभावित भीड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश में यातायात व्यवस्था के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। साथ ही साथ लगातार सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पूजा पंडालों का निरीक्षण किया जा रहा है। सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण के दौरान वहां की स्थिति की पूरी जानकारी ली गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े