जिले वासियों को खादी के कपड़ों के लिए अब कहीं और जानें की जरूरत नहीं होगी। जनवरी में लोगों को आधुनिक खादी मॉल का सौगात मिलने वाला है। साथ ही शहर में 10 एकड़ जमीन पर नगर वन का निर्माण किया जाएगा। इससे शहर न सिर्फ सुंदर होगा, पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी। पूर्णिया की सड़कों पर सीएनजी की 50 आधुनिक लग्जरी बसें दौड़ेंगी। 38 करोड़ से शहर में अत्याधुनिक बस टर्मिनल का निर्माण होगा। ये बातें पूर्णिया सदर से विधायक विजय खेमका ने गुलाबबाग स्थित विधायक जनसंपर्क कार्यालय में पीसी में कही। विधायक ने कहा कि पूर्णिया कोर्ट स्टेशन में वॉशिंग पीट निर्माण स्वीकृति की ओर है। जोगबनी स्टेशन पर वॉशिंग पीट का निर्माण पूरा होते ही लंबी दूरी की सुपरफास्ट गाड़ियों का परिचालन होगा। चुनापुर हवाई अड्डा के बाउंड्रीवॉल का टेंडर हो गया है, शीघ्र ही हवाई यात्रा प्रारंभ होगी। विधायक ने कहा पूर्णिया मेडिकल, गारमेंट, फ़ूडग्रेन, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल का हब है। अब इसे पर्यटन और उद्योग का हब बनाया जाएगा। सभी स्वीकृत प्रक्रियाधीन योजनाओं को जमीन पर उतारना व विकसित पूर्णिया बनाना मेरा संकल्प है। राजकीय पुस्तकालय के लिए 2.6 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है कहा कि भाजपा ने हरियाणा में दो तिहाई बहुमत से जीत हासिल की है। यह कांग्रेस और अन्य विपक्षियों के लिए सबसे बड़ा तमाचा है। वहां की जनता ने कांग्रेस पार्टी के असलियत को पहचान गई है। हरियाणा के किसान से लेकर पहलवान और जवानों ने जमकर भाजपा को वोट दिया। जम्मू-कश्मीर में भी भाजपा को सीट में बढ़ोत्तरी हुई है। जनता का मोदी सरकार पर अटूट भरोसा और विश्वास है। एनडीए के सरकार में विकास की लहर बिहार से लेकर पूरे देश में चल रही है। विधायक ने कहा कि शहर में आधुनिक सुविधायुक्त बस टर्मिलन का निर्माण शीघ्र शुरू होगा। दो करोड़ से फ्री-फैब अस्पताल की प्रक्रिया शुरू है। साइंस पार्क सह तारा मंडल का भी शहर में निर्माण होगा। राजकीय पुस्तकालय के लिए 2.6 करोड़ की राशि की स्वीकृति हुई है। प्रदेश का दूसरा डोपलर रडार केंद्र का जीर्णोद्धार किया जा रहा। जिले में कृषि कार्य के लिए अलग से 1200 ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बियाडा में 100 से ज्यादा फैक्ट्री उत्पादन कर रही विधायक विजय खेमका ने कहा कि बरसोनी में एक पावर ग्रीड और अब्दुल्ला नगर में वन नगर व रानीपतरा में पीएसस निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। शहर में 1100 घरों में पीएनजी गैस कनेक्शन पहुंच गया है। पूर्णिया में सीएनजी की 50 आधुनिक लग्जरी बस मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला इंडस्ट्रियल हब बनने की कगार पर है। बियाडा में 100 से ज्यादा फैक्ट्री उत्पादन कर रही है। आधुनिक इंबोडरी मशीन से सिलाई-कढ़ाई का काम, मोनगिनिज बेकरी, ड्राइसेल बैट्री का उत्पादन का निर्माण शीघ्र शुरू होगा। पटना से पूर्णिया एक्सप्रेस-वे 6 लेन का काम शुरू हो चुका है। ग्रामीण क्षेत्र में आरडब्लू की योजना से 46 सड़क का निर्माण होगा। शहर में नगर निगम से 100 सड़कों का निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है। पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर वॉसिंगपीट निर्माण के लिए प्रक्रियाधीन है। चुनापुर हवाई अड्डा के वाउंड्रीवॉल का टेंडर हो चुका है। शीघ्र ही हवाई सेवा भी चालू हो जाएगी।
