पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सोमवार को कटिहार के मथुरा पंचायत पहुंचे। यहां उन्होंने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मधुरा पंचायत और रकसी गाव में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और पैसे भी बांटे। उन्होंने सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि बिहार के कई इलाकों को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाए। बाढ़ ग्रस्त इलाके के दौरे पर निकले हुए आज 10 दिन हो गए। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों क्षेत्र से गायब है। लोगों के लिए न तो कम्युनिटी किचन चल रहा है न सूखा राशन दिया जा रहा है। खानापूर्ति के लिए 7 हजार रुपए खाते में भेजे जा रहे है। यहां की सभी नदिया उफान पर है और लोगों के घर कटाव में बह रहे है। सांसद ने कहा कि 6 हजार लोग प्रभावित है। इनके लिए पहुंच रहे सरकारी राहत में बंदर बांट करने में लोग लगे हुए है। सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है । उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सभी लोगों को प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास का लाभ मिलना चाहिए।
