Drishyamindia

प्रभारी मंत्री ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन:मधेपुरा में 20 सूत्री बैठक का आयोजन, तेजी से विकास करने की कही बात

Advertisement

मधेपुरा के झल्लू बाबू सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री सह प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार भी पहुंचे। बैठक शुरू होने से पहलेमंत्री श्रवण कुमार ने कई योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और पीएम आवास योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया। मंत्री ने 99.40 लाख रुपए की लागत से जिले के विभिन्न पंचायतों में बनने वाले खेल मैदानों का शिलान्यास किया। वहीं गम्हरिया के भेलवा, ग्वालपाड़ा के शाहपुर, शंकरपुर के परसा, सिंहेश्वर के लालपुर सरोपट्टी और कुमारखंड के रहटा पंचायत में 37.50 लाख की लागत से नवनिर्मित अपशिष्ट संस्करण इकाई का उद्घाटन किया। साथ ही डीआरडीए परिसर में नवनिर्मित विकास भवन का भी उद्घाटन किया गया। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 7 अक्टूबर के बाद 497 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि 1.98 करोड़ उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की गई। जिनमें से पांच लाभुकों को सांकेतिक रूप से शनिवार को प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने स्वीकृति पत्र प्रदान किया। डीएम तरनजोत सिंह प्रभारी मंत्री और विधायकों का स्वागत किया। प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मधेपुरा में तेज गति से विकास का काम हो रहा है, इसे और गति प्रदान किया जाएगा। जो काम अधूरा है और जनता के हित में है, उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। बैठक में आलमनगर विधायक नरेंद्र नारायण यादव, सदर विधायक प्रो. चंद्रशेखर, बिहारीगंज विधायक निरंजन मेहता, जदयू जिलाध्यक्ष रमेश ऋषिदेव, जिप अध्यक्ष मंजू देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार समेत अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े