Drishyamindia

प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लेकर बिजली विभाग ने की बैठक:किशनगंज के पोठिया में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान, कई अधिकारी रहे मौजूद

Advertisement

किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर बिजली विभाग, बीडीओ मोहम्मद आसिफ और सीओ मोहित राज ने संयुक्त रूप से प्रखंड मुख्यालय में बैठक किया। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के वार्ड सदस्य, विकास मित्र, तालीमी मरकज, आंगनबाड़ी सेविका और जीविका दीदी शामिल हुई। इस दौरान उपस्थित लोगों को ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाते हुए स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। इस बाबत पोठिया बीडीओ मोहम्मद आसिफ ने बताया कि लोगों में स्मार्ट मीटर को लेकर कई तरह की गलत बातें फैलाई गई है। इसे मिलकर दूर किया जाएगा। बैठक में शामिल सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करते हुए स्मार्ट मीटर के फायदे और उसके तथ्यों के बारे में सही से जानकारी देते हुए जागरूक करने की बात कही गई। वहीं पोठिया पावर हाउस के जेई प्रमोद कुमार ने कहा कि कुछ लोगों की ओर से स्मार्ट मीटर को लेकर क्षेत्र में गलत बातें फैलाई जा रही है। इसकी शिकायत और साक्ष्य मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित एसडीओ मधुकर वर्णमाली ने कहा कि स्मार्ट मीटर से ज्यादा बिल नहीं आता है। यदि किसी उपभोक्ता को संशय है तो वे पुराना और स्मार्ट दोनों मीटर एक साथ लगवाकर इसकी जांच करा सकते है। बैठक में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, बीडीओ, सीओ और कई अन्य पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े