जमुई के मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना गांव स्थित नदी किनारे प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी जोड़े को स्थानीय लोगों और परिजनों ने पकड़ लिया। कुछ लोगों ने दोनों के साथ मारपीट की। इसके साथ ही मौके पर ही युवक से युवती की मांग में सिंदूर डलवा दिया। घटना के दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल में वीडियो बना लिया गया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले की जानकारी मलयपुर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की छानबीन मेंजुटी हुई है। प्रेमी जोड़े की शादी का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक और युवती को नदी किनारे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। उसकी पिटाई भी की जा रही है। इसके साथ लोगों ने युवती की मांग में सिंदूर डलवा दिया गया। बताया जाता है कि युवक खैरा थाना क्षेत्र के मांगो बंदर गांव निवासी शंभू ठाकुर का पुत्र रंजन ठाकुर है। युवती की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के विनोद ठाकुर की पुत्री रितु कुमारी के रूप में की गई। परिजनों ने कोर्ट पहुंचकर कराई शादी लोगों ने बताया कि दोनों एक दूसरे से कई महीनों से मोबाइल पर बातचीत करते थे। चोरी-छिपे मिला भी करते थे। शुक्रवार की रात रंजन अपनी प्रेमिका रितु कुमारी से मिलने पहुंचा था। लेकिन कुछ स्थानीय लोगों की नजर दोनों पर पड़ गई। पूरे मामले की जानकारी लड़की के परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने पहले दोनों की पिटाई की। इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद दोनों युवक-युवती के परिजनों ने शनिवार की सुबह जमुई कोर्ट पहुंचे। दोनों पक्ष के लोगों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ दोनों की शादी रचाई। मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा यदि शिकायत की जाती है तो पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।