बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट इंजीनियर जंग बहादुर सिंह के 4 ठिकानों पर विजिलेंस ने छापा मारा है। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में बक्सर और पटना कार्यालय में छापेमारी हुई है। एक-एक चीज की तलाशी ली गई। कार्रवाई के दौरान इंजीनियर जंग बहादुर सिंह अपने कार्यालय में मौजूद थे। 31 जनवरी 2025 को रिटायर्ड होने वाले थे। इससे पहले विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की है। करोड़ों की जमीन और फ्लैट खरीदे इंजीनियर पर आरोप है कि अपने परिवार के सदस्यों के नाम से पटना और बक्सर शहर में करोड़ों की जमीन, फ्लैट खरीदे हैं। गोपनीय जांच में निगरानी ने इंजीनियर के खिलाफ लगाए गए आरोप को सही पाया है। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के सबूत मिले हैं। जिसके आधार पर 16 जनवरी को निगरानी थाना कांड सं0-03/25 दर्ज किया गया था। पटना कार्यालय से कुछ नहीं मिला विजिलेंस डीएसपी अरुणोदय पांडेय ने बताया कि तलाशी के दौरान पटना कार्यालय से जब्त करने लायक कुछ नहीं मिला है। आगे अनुसंधान की कार्रवाई जारी रहेगी।
