मुजफ्फरपुर में शनिवार की देर रात बाइक सवार तीन अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को गोली मार दी। 8 लाख रुपए और लैपटॉप लेकर मोतिहारी की तरफ भाग गए। गोलीबारी में घायल की पहचान दीनानाथ कुमार के रूप में हुई है। जो तीन साल से फाइनेंस कंपनी में कैश कलेक्शन का काम करते हैं। दीनानाथ अपने भांजे के साथ दुकान का शटर बंद कर रहे थे। उनके पास 2 बैग थे, जिसमें कैश और लैपटॉप था। इसी दौरान तीन अपराधी आएं और लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर गोली चला दी। घटना कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर शनि मंदिर के पास की है। कलेक्शन के रुपए थे घायल दीनानाथ ने कहा कि पहले दो अपराधी आए और कहा मनी ट्रांसफर का काम है। एक अपराधी दूसरी तरफ से आया और कहा रिचार्ज हो जाएगा। जब तक मेरा भांजा कुछ समक्षता वे लोग कहने लगे बैग लाओ बैग लाओ। मैं नीचे गया तो मुझपर बंदूक तान दी। दो कदम पीछे हटे तो गोली चला दी। कलेक्शन के पैसे थे। तीनों एक ही बाइक से थे। बाइक रोड पर लगाई थी। मेरे भांजे ने कहा दो हथियार था। एक गोली लगने के बाद मेरा कान सुन्न हो गया था। दाएं पैर के घुटने पर लगी बुलेट दीनानाथ को दाएं पैर के घुटने पर बुलेट लगी है। घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने कांटी थाना प्रभारी को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। जिसमें अपराधी पिस्टल के साथ दिख रहे हैं। कांटी थाना प्रभारी सुधाकर पांडेय ने बताया कि घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। अभी तक लूट की राशि स्पष्ट नहीं हुई है।