शेखपुरा में इजराइल की ओर से फिलिस्तीन पर एक साल से किए जा रहे हमले, नर संहार और अत्याचार के विरोध में सोमवार को वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला। इसके साथ ही अमेरिका और इजराइल के विरोध में जमकर नारेबाजी की। शहर के पटेल चौक पर वाम दलों के कार्यकर्ता जुटे थे। इसमें शामिल सीपीआई, सीपीएम और माले के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे थे। शहर के सदर अस्पताल रोड, खांडपर, कटरा चौक, महात्मा गांधी मार्केट होते चांदनी चौक स्थित बाबा भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल के पास नारेबाजी करते हुए पहुंचे। चांदनी चौक पर आंदोलनकारियों की एक सभा हुई। फिलिस्तीन एकजुटता प्रतिरोध मार्च में शामिल नेताओं ने अमेरिका से इजराइल को हथियार के निर्यात पर फौरन रोक लगाने और शांति प्रक्रिया की हिमायत करने की मांग की। मौके पर मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर फिलिस्तीन एकजुटता का नारा लगाया। विश्व शांति का नारा अमेरिकी शासन होश में आओ, हम सब एक है, हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई का नारा लगाया गया।आंदोलन में माले के जिला सचिव विजय कुमार विजय, सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय, सीपीएम जिला सचिव बीरबल शर्मा, राजेश राय, नीधिश कुमार गोलू, छात्र नेता जीशान रिजवी, सीपीएम नेता अरुण यादव, कमलेश प्रसाद, कमलेश मानव, कुलेश्वर यादव राजेन्द्र महतो, विश्वनाथ प्रसाद, किशोर चौहान, आफताब आलम, रिक्की खान, उर्मिला देवी, आशा देवी, जयमंती देवी, शांति देवी समेत बड़ी संख्या में वाम दल के कार्यकर्ता शामिल थे।
