बेगूसराय में बुधवार देर शाम भी तेज रफ्तार ट्रैक्टर से कुचल कर एक बच्चे की मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने आज एनएच-28 को आधारपुर के समीप करीब 4 घंटे तक जाम रखा। बता दें कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को खदेड़ कर पकड़ लिया। प्रशासन की उचित कार्रवाई और सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाए जाने के आश्वासन पर सड़क जाम समाप्त हो सका है। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के अजगरबर बिनलपुर गांव की है। मृतक की पहचान स्वर्गीय बबलू महतो के बेटे राजीव कुमार (10) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजीव अपने गांव में ही बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान शौचालय साफ करने वाली ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद आसपास के लोग दौड़े और उसे उठाकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर ड्राइवर को पकड़ा स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर ड्राइवर को पकड़ लिया और एक कमरे में बंद कर दिया। लोगों का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई करने के बदले ड्राइवर को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों के साथ मारपीट की गई है। घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट की गई। इसी से आक्रोशित होकर लोगों ने सड़क जाम किया गया। स्थानीय निवासी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि सड़क पर बच्चे खेल रहे थे। तभी शौचालय साफ करने वाली गाड़ी आया और कुचलते हुए निकलकर भाग गया। घटना के बाद हम लोग ड्राइवर को पकड़ कर रखे हुए थे। बच्चों को लेकर कुछ लोग अस्पताल गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद प्रशासन आई और ड्राइवर को खोजने लगी। हम लोग मुआवजा के लिए रखे हुए थे, तभी पुलिस ड्राइवर को खोजने के बहाने स्थानीय लोगों के साथ मारपीट करने लगी। इस बीच हम लोगों ने ड्राइवर को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। उसके बाद रात में भी पुलिस आई और लोगों के साथ मारपीट किया। मृतक के परिजन को मुआवजा दें, ड्राइवर को उचित सजा दिया जाए। दोषी पर कार्रवाई करने की मांग मृतक के दादा दिनेश महतो ने बताया कि घटना के समय हम भी गांव में ही थे, हल्ला सुनते ही दौड़े और मौके पर पहुंचे तो बेहोश था। उठा कर निजी अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया गया। ड्राइवर पर कार्रवाई के बदले प्रशासन हम लोगों पर ही कार्रवाई करने लगी, दोषी पर कार्रवाई हो और मुआवजा मिले। अंचल प्रशासन और पुलिस ने सड़क जाम समाप्त करवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आगे की कार्रवाई कर रही है। परिजनों को सरकारी नियम के अनुसार मुआवजा और दोषी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।
