सोमवार की शाम बरबीघा-शेखपुरा मुख्य सड़क मार्ग पर लालू नगर के समीप फ्लिपकार्ट कंपनी के सामानों से भरे ऑटो और एक पिकअप वैन के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें ऑटो पर सवार कंपनी के दो कर्मी बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें आनन-फानन में इलाज हेतु रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया। लेकिन वहां हालत गंभीर रहने के कारण अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद दोनों को बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद पिकअप वैन का चालक वाहन लेकर भाग निकला। घटना के दौरान ऑटो पर लदा कंपनी का कई पार्सल पानी में गलकर नष्ट हो गया। घटना में घायल कर्मियों की पहचान पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर गांव निवासी बुद्धन सिंह के पुत्र उदय कुमार के साथ इसी जिले के पथरेटा गांव के मनोज दास के पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में की गई है। सूत्रों ने बताया कि दोनों कर्मी बरबीघा शहर स्थित कंपनी के कार्यालय से पार्सल को शेखपुरा शहर स्थित मेन ऑफिस में पहुंचाने ऑटो से आ रहे थे। तभी लालू नगर के समीप तेज गति में सामने से आ रहे पिकअप वैन ने ऑटो में सामने से जोरदार ठोकर मार दिया। जिसमें दोनों कर्मी घायल हो गए। साथ ही कई पार्सल बर्बाद हो गया। इस बाबत बरबीघा के अपर थाना अध्यक्ष शंकर कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। घायलों में एक कर्मी की हालत गंभीर बताई गई है।
