राजधानी पटना के बिहटा थानाक्षेत्र के आनंदपुर गांव में बाइक चोरी के आरोप में दो युवकों की पिटाई का वीडियो सामने आया है। ग्रामीणों का कहना है दोनों बाइक की चोरी कर रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों की नजर उनपर पड़ी। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और 112 डायल की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले आई। बाइक स्टार्ट कर रहे थे दोनों दरअसल, बिहटा थानाक्षेत्र के आनंदपुर गांव स्थित राजकीय विद्यालय के पास बाइक लगी हुई थी। तभी दो युवक बाइक को स्टार्ट करने लगे। इसी दौरान कुछ लोगों की नजर पड़ी और दोनों युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने लगे। वहीं इलाके में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाए भी बढ़ी हुई हैं। वहीं 112 डायल के पुलिस ASI साधना सिंह ने बताया कि आनंदपुर गांव में सूचना मिली की बाइक चोरी करते दो चोर धराए हैं, दोनों की पिटाई की जा रही है। सूचना मिलने के बाद तुरंत 112 डायल पुलिस की टीम मौके पहुंची और दोनों को थाने ले आई। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
