Drishyamindia

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 13,883 मरीजों का इलाज:6 प्रखंडों में लगे 34 मेडिकल कैंप, 749 किलो ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव

Advertisement

मुजफ्फरपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बाढ़ प्रभावित 6 प्रखंडों में कुल 34 मेडिकल कैंप और 6 मोबाइल मेडिकल टीम की ओर से 13883 लोगों का इलाज किया गया। 7549 हैलोजन टैबलेट वितरित किए गए और 749 किलो ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। जानकारी रविवार को जिला प्रशासन की ओर से दी गई। जिला प्रशासन के अनुसार, 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक औराई में 7309, गायघाट में 1034, कटरा में 3683, साहेबगंज में 852, पारू में 342 और मीनापुर में 663 मरीजों का इलाज किया गया। सबसे ज्यादा 385 किलो ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कटरा में किया गया है। 131 अस्थाई शौचालय और 44 चापाकल लगाए गए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने बाढ़ प्रभावित प्रखण्डों में कुल 131 अस्थाई शौचालय और 44 चापाकलों को लगाया गया। पशुपालन विभाग ने 5 प्रखण्डों में प्रथम वर्गीय चिकित्सक/ M.VU यूनिट की ओर से कुल 6392 पशुओं का चिकित्सा किया गया। 02 प्रखण्डों में 114.45 क्विंटल भूसा वितरित किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े