बाढ़ में पुराने विवाद में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। गोली पैर में लगी है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने डायल-112 को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना बेलछी थाना क्षेत्र के जाफरचक गांव की है। जानकारी के मुताबिक घायल संजय यादव(50) बरबीघा में क्लीनक चलाता है। सोमवार को किसी काम से जाफरचक गांव आया था। लौटते समय रास्ते में घात लगाकर बैठे 4 से 5 अपराधियों ने घेरकर गोली मार दी। गोली चलाने वाले की पहचान हो गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी डायल-112 के पीटीसी प्रकाश ने बताया कि डॉक्टरों ने पैर से गोली निकाल दिया है। घायल व्यक्ति खतरे से बाहर हैं। घात लगाए अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Post Views: 15