बाढ़ अनुमंडल में पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है। पटना के बहादुरपुर इलाके से स्कॉर्पियो सवार कुछ लोगों ने एक युवक को अगवा कर लिया। जबरन हरौली गांव लेकर गए। मारपीट कर जबरन शादी करा दी। शादी के बाद लड़की पक्ष ने लड़के के पिता उपेंद्र प्रसाद को फोन किया। जिसके बाद मामले का खुलासा है। आनन-फानन में पुलिस स्टेशन पहुंचे। पिता की शिकायत पर पुलिस ने लड़का-लड़की को हिरासत में लिया है। युवक शुभम कुमार(24) पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार करता था। मारपीट और किडनैपिंग की बात गलत लड़की पक्ष के संतोष यादव ने बताया कि शुभम अपने दोस्त के यहां आता-जाता था। जहां दोनों की मुलाकात हुई। फोन पर भी बात होती थी। जबरन शादी नहीं हुई है। किडनैपिंग और मारपीट की बात गलत है। इस शादी का कोई मतलब नहीं है वहीं, शुभम के पिता उपेंद्र प्रसाद इस शादी से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे के साथ मारपीट हुई है। किडनैप करके जबरन उसकी शादी करा दी है। हरौली के संतोष यादव ने तीन-चार लोगों के साथ मिलकर मेरे बेटे को अगवा किया है।
