बार मैनेजर से रंगदारी मांगने के आरोपी अतुल चड्डा को चुटिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके विरुद्ध स्टेशन रोड स्थित पंजाबी बार के मैनेजर इंदर सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके अनुसार, उनके बार में 15 जनवरी की सुबह 10.45 बजे अतुल चड्डा आया। उसने कहा कि बीयर दो। जब इंदर सिंह ने उससे कहा कि अच्छे से बात करो तो वह गालियां देने लगा। उसने कहा कि पुलिस भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। जब बार के मालिक को इसकी सूचना दी गई और वे पहुंचे तो अतुल चड्डा उनसे भी उलझ गया। हाथापाई करने लगा और कहा कि सरदार, तुमको गोली मार देंगे। अतुल चड्ढा ने यह भी धमकी दी कि वह मदन सिंह के बेटे का अपहरण कर चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद अतुल को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
Post Views: 5