बेगूसराय के MRJD कॉलेज में चल रहे राज्यस्तरीय बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आज भी विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। आज का खेल शुरू होने से पहले मेयर पिंकी देवी, पूर्व मेयर संजय कुमार, नगर आयुक्त सत्येंद्र सिंह एवं नगर प्रबंधक राजीव रंजन ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। मेयर पिंकी देवी ने कहा कि बेटियां आज किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है। आज बेटियां धरती से चांद पर तिरंगा लहरा रही है, ताइक्वांडो का खेल बेटियों के लिए आत्मरक्षा का सुरक्षा कवच है। सरकार भी कहती है कि मेडल लाओ नौकरी पाओ। बिहार सरकार और जिला प्रशासन के खेल विभाग को इस शानदार आयोजन के लिए धन्यवाद। बेटियां किसी क्षेत्र में पीछे नहीं नगर आयुक्त सत्येंद्र सिंह ने कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाता है। ताइक्वांडो का खेल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। यह हमारे मन और शरीर को चुस्त दुरूस्त रखता है। ये बेटियां ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतें। पूर्व मेयर संजय कुमार ने कहा कि पढ़ लिखकर लोग नवाब बनते हैं और खेलकूद कर लाजवाब बनते हैं। देश का नेतृत्व करने की बात हो या कोई और क्षेत्र, बेटियां किसी से पीछे नहीं है। आप राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत कर देश का नाम रोशन करें। खेल और खिलाड़ियों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों लगातार अच्छा काम कर रही हैं। नगर निगम बेगूसराय भी आपके साथ है। जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अंडर-17 में कटिहार की अराधना कुमारी को गोल्ड मेडल, प्रिया रानी को सिल्वर मेडल, सारण की रिया कुमारी को ब्रॉन्ज मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर मेयर सहित अन्य उपस्थित अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में विजेताओं की लिस्ट आज अंडर-17 का आयोजन किया गया। इसमें 32 किलो में अराधना कुमारी (कटिहार) को गोल्ड मेडल, श्वेता कुमारी (किशनगंज) को सिल्वर, रिया कुमारी (सारण) को ब्रॉन्ज एवं राज रुनझुन कुमारी (शेखपुरा) को ब्रॉन्ज मेडल मिला। 32 से 35 किलो में रूपम पांडेय (नवादा) को गोल्ड, पायल कुमारी (बेगूसराय) को सिल्वर, स्नेहा कुमारी (सारण) को ब्रॉन्ज एवं प्रिया रानी (कटिहार) को ब्रॉन्ज मेडल मिला। 35 से 38 किलो में स्वीटी कुमारी (नवादा) को गोल्ड, स्वीटी कुमारी (बेगूसराय) को सिल्वर, कोमल कुमारी (शेखपुरा) को ब्रॉन्ज एवं श्वेता कुमारी (लखीसराय) को ब्रॉन्ज मेडल मिला। 44 से 46 किलो में सोनम कुमारी (मुंगेर) को गोल्ड, दीक्षा श्री (बेगूसराय) को सिल्वर, भूमि कुमारी (ईस्ट चंपारण) को ब्रॉन्ज एवं अनमोल प्रियदर्शनी (पटना) को ब्रॉन्ज मेडल मिला। वजन 46 से 49 किलो में दीक्षा कुमारी (ईस्ट चंपारण) को गोल्ड मेडल, खुशी कुमारी (शेखपुरा) को सिल्वर मेडल, प्रियांशी कुमारी (मुजफ्फरपुर) को ब्रॉन्ज मेडल, सुप्रिया (बेगूसराय) को ब्रॉन्ज मेडल तथा 49 से 52 किलो में राजनंदनी (बेगूसराय) को गोल्ड, दीपमाला कुमारी (शेखपुरा) को सिल्वर, ब्यूटी रानी (कटिहार) को ब्रॉन्ज एवं साक्षी कुमारी (समस्तीपुर) को ब्रॉन्ज मेडल मिला। 52 से 55 किलो में लालसा कुमारी (बेगूसराय) को गोल्ड, हिमांशी सिंह पटेल (पटना) को सिल्वर, साक्षी कुमारी (मुजफ्फरपुर) को ब्रॉन्ज एवं सृष्टि कुमारी (सिवान) को ब्रॉन्ज मेडल तथा 55 से 59 किलो में खुशी सिंह (शेखपुरा) को गोल्ड, इशिका कुमारी (गोपालगंज) को सिल्वर, श्रेयांशी सोनी (नवादा) को ब्रॉन्ज एवं श्री प्रज्ञा (रोहतास) को ब्रॉन्ज मेडल मिला।
